आजम खान की रिहाई, जानें किस वजह से रिहाई में हो रही देरी, जेल के बाहर समर्थकों का हुजूम
एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने आजम खान के 19 मुकदमों में रिहाई परवाने जारी किए;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान लगभग 23 महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद उनकी रिहाई ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। जेल प्रशासन ने आजम खान की रिहाई को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि रिहाई के बाद आजम खान रामपुर के लिए रवाना होंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनका भव्य स्वागत करेंगे। हालांकि खबर है कि आजम खान की रिहाई में देरी हो सकती है।
आजम खान की रिहाई में देरी
जानकारी के मुताबिक आजम खान की रिहाई में कुछ देरी हो सकती है। रिहाई बॉन्ड भरते वक्त गलत एड्रेस की वजह से प्रक्रिया में अड़चन आई है। अब करेक्शन के बाद बॉन्ड भरा जाएगा, उसके बाद ही रिहाई हो पाएगी।
72 हुई कुल मामलों की तादाद
हाल ही में, एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने आजम खान के 19 मुकदमों में रिहाई परवाने जारी किए। इससे पहले, 'क्वालिटी बार प्रकरण' समेत 53 अन्य मामलों में भी रिहाई परवाने जारी हो चुके थे, जिससे कुल मामलों की तादाद 72 हो गई है।