Golden Temple के आसपास हाईराइज बिल्डिंग रोक, नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Update: 2025-09-02 14:00 GMT

अमृतसर। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के आसपास ऊंची इमारतों के निर्माण को लेकर स्थानीय निकाय विभाग ने गहरी चिंता जताई है। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि मंदिर के आसपास चल रहे और भविष्य में होने वाले किसी भी निर्माण कार्य पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यह मंदिर हमेशा से ही लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का केन्द्र रहा है।

क्या बोला निकाय विभाग

जानकारी के मुताबिक स्थानीय निकाय विभाग ने नगर निगम आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि स्वर्ण मंदिर का आध्यात्मिक और स्थापत्य महत्व न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। दूर से मंदिर की मनमोहक छवि श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। लेकिन आसपास बनाई जा रही ऊंची इमारतें इसकी दृश्यता को प्रभावित कर रही हैं।

उल्लंघन तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की मांग

बता दें कि पत्र में आगे यह भी लिखा गया कि दरबार साहिब के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए मौजूदा निर्माण नियमों के किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही साथ ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News