Bangladesh: ढाका में शेख हसीना के विरोधी हादी की मौत के बाद भारी हिंसा, आगजनी

शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक का एलान;

Update: 2025-12-19 04:46 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हादी की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी की। इंकिलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी के समर्थकों के साथ-साथ ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन और अन्य छात्र संगठनों ने शाहबाग में धरना-प्रदर्शन किया। एहतियात के तौर पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेड लगाए गए, हालांकि शाहबाग और आसपास के इलाकों में यातायात सामान्य रूप से चलता रहा।

भारी पुलिस बल तैनात किया गया 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उस्मान हादी की हत्या के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इंकिलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी के समर्थकों के साथ-साथ ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन और अन्य छात्र संगठनों ने शाहबाग में धरना-प्रदर्शन किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रदर्शनकारी राजू मेमोरियल मूर्ति के पास जुटे और हादी के हत्यारों को सजा देने की मांग को लेकर नारे लगाए। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट रहीं। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए, जब उग्र भीड़ ने डेली स्टार अखबार के दफ्तर पर हमला कर दिया। 

अखबार के कार्यालय में फंसे कम से कम 25 पत्रकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखबार के कार्यालय में फंसे कम से कम 25 पत्रकारों को चार घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। शुक्रवार रात करीब 12 बजे भीड़ ढाका के करवान बाजार स्थित डेली स्टार के दफ्तर में घुस गई। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने प्रथम आलो अखबार के दफ्तर पर भी हमला किया था, जहां तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई और नारेबाजी की गई। बताया जा रहा है कि दोनों प्रमुख अखबारों को प्रदर्शनकारी भारत समर्थक मान रहे थे। 'तुम कौन, हम कौन- हादी, हादी' जैसे नारों से राजधानी गूंज उठी। कुछ जगहों पर हालात तनावपूर्ण हो गए और मीडिया संस्थानों पर हमले की खबरें भी सामने आईं। मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हादी को पराजित ताकतों और फासीवादी शक्तियों का दुश्मन बताते हुए कहा कि डर और हिंसा के जरिए लोकतांत्रिक प्रगति को रोका नहीं जा सकता।

Tags:    

Similar News