Bangladesh: केवल नारेबाजी से बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा नहीं होगी, हिंदुओं की हत्या पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा...

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि यही समय है कि भारत सरकार कोई बड़ा कदम उठाकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की आवाज को विश्व स्तर पर पहुंचाए।;

Update: 2025-12-26 12:27 GMT

दुर्ग। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान खतरे में है, इसलिए भारत सरकार को हिंदुओं के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की जगह बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में शरण देनी चाहिए।

यदि हम नहीं आए तो एकता कोई मतलब

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, यदि हम अभी उनके काम नहीं आए तो हिंदू एकता का कोई मतलब नहीं रहेगा। भारत सरकार को गोपनीय तरीके से अथवा खुले तरीके से बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। यदि अब कदम नहीं उठाया गया तो वह दिन दूर नहीं है जब हिंदू और हिंदुओं का अस्तित्व पूरी तरह से खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि डायनासोर की तरह हिंदू विलुप्त तो नहीं होगा लेकिन हम यह कह सकते हैं कि बहुत कम हो जाएगा या सीमित हो जाएगा।

अवैध बांग्लादेशियों की जगह बांग्लादेशी हिंदुओं को मिले भारत में जगह

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे कहा कि यही समय है कि भारत सरकार कोई बड़ा कदम उठाकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की आवाज को विश्व स्तर पर पहुंचाए। बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की जगह बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में जगह दी जानी चाहिए। यदि अभी एक्शन नहीं लिया गया तो हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तानी होने का कोई मतलब नहीं रहेगा। हमारा भाई वहां मर रहा हो, जल रहा है और हमलोग यहां पर मजे कर रहे हैं। केवल बैठ के नारेबाजी और भाषणबाजी करें, इससे बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा नहीं होगी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में दो हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। पहले दीपू चंद्र दास और उसके बाद अमृत मंडल की हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या उग्र भीड़ ने की।


Tags:    

Similar News