बांग्लादेशी रीना की प्रेम कहानी ने बढ़ाई यूपी पुलिस की मुश्किलें, अवैध रूप से भारत में रहकर रचाया सऊदी वाला निकाह
उसकी प्रेम कहानी ने पुलिस को भी चौंका दिया, क्योंकि यह कहानी पिछले वर्षों में चर्चित पाकिस्तानी सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी से काफी मिलती-जुलती पाई गई।;
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बांग्लादेश की रहने वाली रीना बेगम पिछले दो महीनों से बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में रह रही थी। उसकी प्रेम कहानी ने पुलिस को भी चौंका दिया, क्योंकि यह कहानी पिछले वर्षों में चर्चित पाकिस्तानी सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी से काफी मिलती-जुलती पाई गई। सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों ने उसके बांग्लादेशी होने का खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की परतें खुलने लगीं।
मंडी धनौरा के मोहल्ला कटरा निवासी राशिद अली, जो 2019 में सऊदी अरब गया था, वहीं एक अस्पताल में काम करते हुए बांग्लादेश मूल की रीना बेगम से प्रेम में पड़ गया। करीब छह साल पहले दोनों ने वहीं सऊदी में निकाह कर लिया और साथ रहने लगे। अक्टूबर 2024 में दोनों ने भारत आने की योजना बनाई। इसके बाद वे 8 अक्टूबर को बांग्लादेश से फ्लाइट के जरिए टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंच गए। महेंद्रनगर के इंडो-नेपाल बॉर्डर से पैदल उत्तराखंड के टनकपुर पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से सितारगंज, रुद्रपुर, रामपुर और मुरादाबाद होते हुए 9 अक्टूबर की दोपहर अमरोहा पहुंच गए।
अमरोहा पहुंचने के बाद दोनों बिना किसी डर के शांतिपूर्वक रह रहे थे, लेकिन इस बीच मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हुई, जिससे दोनों पर नजर गई। रीना की फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड रीलों और पोस्ट ने स्थानीय लोगों को शक में डाल दिया और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
गुरुवार को पुलिस ने छानबीन शुरू की और रीना व राशिद से पूछताछ की। शुरू में रीना ने खुद को भारतीय बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के पास पहले से ही पुख्ता इनपुट थे। जब पुलिस ने उससे वीडियो और सोशल मीडिया फुटेज के आधार पर सख्त सवाल पूछे, तो आखिरकार रीना ने पूरा सच कबूल लिया।
उसके पास बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला, जो 2028 तक वैध है, लेकिन केवल सऊदी अरब यात्रा के लिए। भारत में रहने से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज वह प्रस्तुत नहीं कर सकी। पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर करीब आठ घंटे पूछताछ की और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव ने बताया कि मामले में कोई गंभीर आपराधिक तथ्य सामने नहीं आया है, लेकिन कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि रीना का मकसद निकाह के बाद भारत में अपने ससुराल में रहना था, लेकिन उसने इसके लिए अवैध रास्ता चुना, जो कानूनन अपराध है।
यह मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि प्रेम में लोग किस हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन सीमा पार करना और देश में अवैध रूप से रहना गंभीर अपराध है। यूपी पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।