'धड़क 2' से पहले तृप्ति डिमरी के साथ इस फिल्म में साथ दिख सकते थे सिद्धांत चतुर्वेदी, मगर हाथ से निकल गई मूवी, जानें क्या थी वजह

साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क 2' का करीब 8 साल बाद सीक्वल आ रहा है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी हैं;

Update: 2025-07-17 08:43 GMT



मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और नेशनल क्रश रही तृप्ति डिमरी पहली बार रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' में एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में सिद्धांत ने खुलासा किया है कि अगर उन्हें फिल्म लैला मजनू मिल जाती तो तृप्ति के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म होती। हालांकि यह मौका उनके हाथ से निकल गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।


'लैला मजनू' रोल में नजर आते सिद्धांत?

बता दें कि सिद्धांत इन दिनों फिल्म 'धड़क 2' के प्रमोशन्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया किया कि वो पहले भी एक फिल्म में तृप्ति के साथ काम कर सकते थे। उन्होंने बताया कि साल 2018 में आई इम्तियाज अली की डायरेक्टेड फिल्म 'लैला मजनू' के लिए ऑडिशन दिया, जिसमें तृप्ति लीड एक्ट्रेस थीं। फिल्म के लीड हीरो कैस भट्ट का रोल आखिर में अविनाश तिवारी को मिला, लेकिन सिद्धांत भी इस कैरेक्टर के लिए फाइनल राउंड तक पहुंच गए थे।


क्यों नहीं मिली फिल्म

जानकारी के मुताबिक सिद्धांत ने फिल्म ना मिलने की वजह बताते हुए कहा कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल की थी, जबकि फिल्म 'लैला मजनू' के मेकर्स को 25-26 साल का थोड़ा मैच्योर चेहरा वाला कास्ट चाहिए था। उस दौरान उन्होंने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली थी और पुणे जाकर फोटोशूट करवाया। हालांकि, उन्हें वो रोल नहीं मिल पाया, पर बाद में अविनाश की छोड़ी हुई वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में काम करने का मौका मिला।


'धड़क 2' में साथ दिखेंगे तृप्ति-सिद्धांत

बता दें कि पहली बार यह जोड़ी 'धड़क 2' में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएगी। यह फिल्म दो अलग कास्ट और सोसाइटी के एक लवर्स की स्टोरी है। रोमांटिक और सोशल ड्रामा से भरी ये शानदार फिल्म 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।

Tags:    

Similar News