Bengaluru Stampede: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, बेंगलुरु भगदड़ की ली नैतिक जिम्मेदारी
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे;
नई दिल्ली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम बाहर हुई भगदड़ के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) विवादों में घिरा है। इसके चलते अब केएससीए के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरसीबी के आईपीएल ट्रॉफी समारोह के दौरान मची भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी ली है। दोनों ने शनिवार को एक संयुक्त बयान जारी कर अपने फैसले की घोषणा की।
‘हमारी भूमिका सीमित थी’
केएससीए सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि यह सूचित किया जाता है कि पिछले दो दिनों में हुई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण और हालांकि, हमारी भूमिका बहुत सीमित थी, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी के कारण हम यह बताना चाहते हैं कि कल रात हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष को एक पत्र के माध्यम से कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आरसीबी के आईपीएल का खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु में जश्न मनाया जा रहा था। इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। भगदड़ के बावजूद स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम जारी रखने को लेकर आयोजकों को कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ा। बताया गया कि स्टेडियम के बाहर लाखों लोग आरसीबी के सोशल मीडिया आमंत्रण के बाद आए थे। हालांकि, इस आमंत्रण को बाद में हटा दिया गया था। भारी भीड़ की वजह से रोड शो को रद्द कर दिया गया, लेकिन स्टेडियम के अंदर समारोह जारी रहा।