भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का पीके ने तोड़ दिया दिल... पढ़ें मामला दिलचस्प है

पीके ने ऐसी बात कह दी कि यह ज्योति का दिल तोड़ने जैसा है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-10 09:11 GMT

पटना। मीडिया में आज तेजी से यह खबर चली कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर पीके से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का मकसद ज्योति सिंह का आरा से जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ना था लेकिन ज्योति का स्टार इस समय ठीक नहीं चल रहा है। इसी कारण बात बन नहीं पाई। पीके ने ऐसी बात कह दी कि यह ज्योति का दिल तोड़ने जैसा है।

मैं ज्योति सिंह को नहीं जानता

जब पत्रकारों ने इस बारे में प्रशांत किशोर से बातचीत की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मैं ज्योति सिंह को नहीं जानता। यह भी नहीं जानता कि ज्योति सिंह पवन सिंह की पत्नी है। एक सवाल के जवाब में पीके ने कहा कि किसी के व्यक्तिगत मामलों में मैं नहीं बोलता। अगर ज्योति सिंह उनसे मिलने आएंगी तो वह मिल तो लेंगे, यह भी सुन लेंगे कि वह क्या कहना चाहती हैं लेकिन आरा से टिकट देने के मामले में अब वह कुछ नहीं कर सकते।

आरा से फाइनल हो चुका है टिकट

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर ज्योति सिंह से उनकी बातचीत होती है तो वह यह बात भी मीडिया को बता देंगे। जहां तक आरा से टिकट देने की बात है तो हमारी पार्टी ने आरा से टिकट फाइनल कर दिया है। अब इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।



Tags:    

Similar News