Bhool Chuk Maaf: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब थिएटर नहीं बल्कि OTT पर इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की ये फिल्म
राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।;
मुंबई। भारतीय सेना की ओर से पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई में किए गए ऑपरेशन सिंदूर का असर पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी हर जगह देखने को मिल रहा है। वहीं अब बॉलीवुड पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। दरअसल, राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। साथ ही अब इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
मैडॉक फिल्म्स ने दी जानकारी
खुद मैडॉक फिल्म्स ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। पोस्ट में घोषण की गई, “हाल की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजॉन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में अपनी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है। हालांकि, हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है। जय हिंद!”
इस दिन होने वाली थी रिलीज
बता दें पहले ये फिल्म 9 मई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। जिसे अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 मई को रिलीज किया जाएगा। साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज न करके अब फिल्म को सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर ही स्ट्रीम किया जाएगा। ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।