Delhi Humayun Tomb में बड़ा हादसा! मकबरे का गुंबद अचानक ढहा, 8 से 9 लोगों के दबे होने की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू किया;
नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आज एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हुमायूं के मकबरे का गुंबद अचानक ढह गया। फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके अुनसार मलबे में 8 से 9 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग सदमे में हैं।
प्रशासन ने बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी राहत कार्य में जुट गई हैं। अभी तक फंसे हुए लोगों की स्थिति के बारे में कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है। प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।