Big Boss 19: नेतागिरी करते नजर आएंगे सलमान खान! भाईजान ने कहा- बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार… नमस्कार
मुंबई। सलमान खान के शो का नया ट्रेलर सामने आ गया है। टीवी का सबसे मशहूर शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इस बार शो और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है। इस बार का ट्रेलर और शो की थीम काफी अलग है। ट्रेलर में संसद जैसा नजारा नजर आ रहा है और सलमान नेता वाली पोशाक में दिख रहे हैं।
बता दें कि इस बार शो की थीम है-घरवालों की सरकार है। वहीं बिग बॉस टीवी के सबसे मशहूर रियेलिटी शोज में से एक है। इस शो का फैंस को काफी इंतजार रहता है। बताते चलें कि शो की थीम हर साल अलग-अलग होती है। साथ ही फैंस को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को देखने में और भी ज्यादा मजा आता है। अब शो का ट्रेलर भी आ गया है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, शो के कंटेस्टेंट कौन होंगे, अभी इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।
हालांकि ट्रेलर में सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि घरवालों इस बार जो चाहें आप वो करें। लेकिन अंजाम और आवाम के लिए रेडी भी रहें, क्योंकि बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार… नमस्कार! बिग बॉस 19 कलर्स और जियो हॉटस्टार पर 24 अगस्त से स्ट्रीम होगा।
ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार सारा सेटअप संसद की तर्ज पर रखा गया है, जहां लोग संसद की तरह बैठे नजर आ रहे हैं। सलमान खान नेता वाली पोशाक में गाड़ी से उतरते हैं। इसके बाद वो कहते हैं- ऐसा पहली बार हुआ 18-19 सालों में। इस बार बिग बॉस में होगी घरवालों की सरकार। सलमान खान ने आगे कहा कि इस बार भी बिग बॉस के घर में लोकतंत्र देखने को मिलेगा।