एमएस धोनी के संन्यास लेने को लेकर आई बड़ी खबर, माही के फैंस को मिल सकती है सुकून देने वाली राहत
आईपीएल 2025। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबर आती रहती है और फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाते रहती है। वहीं इस वक्त धोनी के संन्यास लेने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जो माही के फैंस के लिए राहत वाली खबर हो सकती है। चेन्नई की लिए आईपीएल का ये 18वां सीजन कुछ खास नहीं रहा है।
सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर
बता दें कि सीएसके प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है। वहीं धोनी के आईपीएल से रिटायर होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल, धोनी के फैंस के लिए राहत वाली खबर सामने आई है। मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार, ये अनुमान है कि माही इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायर नहीं होंगे। धोनी IPL 2026 भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि धोनी भी टीम के खराब प्रदर्शन पर बोल चुके हैं कि वो अब अगले सीजन की तैयारी कर रहे हैं।
अगले सीजन की तैयारी की शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स की इस आईपीएल सीजन में स्थिति बेहतर नहीं है। सीएसके की टीम अब तक 12 मुकाबले खेली है, जिनमें 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और केवल 3 ही मुकाबले जीत पाई है। इस सीजन ये टीम 6 पॉइंट्स के साथ सबसे आखिरी स्थान 10वें नंबर पर बनी हुई है।
हालांकि धोनी चाहेंगे कि वे जब भी आईपीएल से रिटायर हों तो सीएसके को एक मजबूत स्थिति में छोड़कर जाएं। धोनी के ऊपर अगले सीजन के लिए एक बेहतर टीम खड़ी करने की जिम्मेदारी है। धोनी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद आईपीएल टूर्नामेंट में ही एक बार कह चुके हैं कि अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन हमने अब से ही अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है।