Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने किया खेल! इस सीट पर उतार दिया उम्मीदवार, जानें एनडीए की सीट बंटवारे को लेकर कब होगी बैठक

निराला 2020 के चुनाव में कांग्रेस के विश्वनाथ राम से हार गए थे, लेकिन इससे पहले वह दो बार विधायक रह चुके हैं और सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं।;

Update: 2025-09-08 09:10 GMT

राजपुर। औपचारिक तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर के राजपुर (सुरक्षित) सीट पर एनडीए उम्मीदवार का नाम घोषित कर सबको चौंका दिया है। दरअसल एक जनसभा में उन्होंने पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को पार्टी का उम्मीदवार बताते हुए जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की और उनके मान की घोषणा कर दी।। जिसको एक माल्टरस्ट्रोक के तरह देखा जा रहा है। हालांकि बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला 9 सितंबर के बाद सहयोगी दलों की बैठक में तय होगा।

राजपुर सीट के प्रत्याशी की घोषणा

जानकारी के मुताबिक एनडीए के सहयोगी दलों के बीच औपचारिक बातचीत शुरू होने से पहले ही जेडीयू ने अपना दांव चला और एकतरफा उम्मीदवार की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने बक्सर में आयोजित एक बैठक के दौरान पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को राजपुर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया।

क्या बोले नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजपुर विधानसभा और बक्सर जिले के लिए 325 करोड़ 13 लाख रुपये की 5 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। जिस दौरान उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "हमने बिहार में विकास के कई मुकाम हासिल किए हैं। अब यह जनता का काम है कि वे हमारा साथ दें और संतोष निराला को यहां से जिताएं।" निराला 2020 के चुनाव में कांग्रेस के विश्वनाथ राम से हार गए थे, लेकिन इससे पहले वह दो बार विधायक रह चुके हैं और सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं।

बीजेपी को नहीं है कोई भी आपत्ति

बता दें कि जेडीयू की इस घोषणा से बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों ने कोई आपत्ति नहीं जताई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राजपुर सीट परंपरागत रूप से जेडीयू की रही है और नीतीश कुमार ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए उम्मीदवार घोषित किया है।

Tags:    

Similar News