बिहार इलेक्शन 2025 : भोजपुरी स्टार्स में जुबानी जंग जारी! खेसारी के बयान पर पवन सिंह ने किया पलटवार, कह डाली बड़ी बात
पटना। बिहार में चुनावी जंग जारी है। सभी राजनीतिक और नेता एक-दूसरे पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहें। ऐसे में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग जारी है। अब पवन सिंह ने एक बार फिर खेसारी लाल यादव पर पलटवार किया है।
खेसारी लाल यादव के बयान पर पवन सिंह ने दिया जवाब
बीजेपी नेता और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "15 साल पहले का बिहार देखिए, आज का बिहार देखिए, फर्क है या नहीं? क्या विकास है, क्या नहीं सब सामने दिख रहा है..." उन्होंने आगे कहा, "बिहारी कहलाना गर्व की बात है, हम बिहारी हैं, गर्व से बिहारी हैं।"
खेसारी के खिलाफ चुनाव प्रचार पर भी बोले पवन सिंह?
इस दौरान जब मीडिया द्वारा उनसे पूछा गया कि क्या वो खेसारी लाल यादव के खिलाफ भाजपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने जाएंगे? इस पर पवन सिंह ने कहा कि ये सब पार्टी तय करेगी। पार्टी की ओर से जैसा आदेश किया जाएगा, वैसा करेंगे।
छपरा से मैदान में उतरें है खेसारी
जाकारी के मुताबिक खेसारी लाल यादव बिहार के सारण जिले की छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी हैं। छपरा की सीट कभी आरजेडी का किला मानी जाती थी। यह वही इलाका है, जहां से लालू ने राजनीति की शुरुआत की और यहीं से उन्होंने ‘पिछड़ों के सामाजिक न्याय’ का नारा दिया था। लेकिन अब करीब दो दशक से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है।