BIHAR ELECTION: इंडिया गठबंधन को लेकर सीएम योगी ने कसा तंज! कहा- बिहार में तीन लोग आ गए पप्पू ,टप्पू और अप्पू ...

बिहार में 3 बंदरों की जोड़ी है।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-03 06:30 GMT

दरभंगा। बिहार में विधानसभा चुनाव  के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के दरभंगा में प्रचार करने पहुंचे हैं। सीएम के बयान से प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है।

 इंडिया गठबंधन में तीन बंदर आए हैं 

सीएम योगी ने केवटी विधानसभा में प्रचार करने के दौरान कहा कि इंडिया गठबंधन में तीन बंदर आ गये है। पप्पू ,टप्पू और अप्पू। योगी ने कहा कि पप्पू को सच नहीं बोलना है। टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता है।

सीएम योगी ने कहा 

एनडीए की विजय बिहार की विजय है। उन्होंने आज फिर से पुराना बयान दोहराते हुए कहा कि बंटोगे ताे कटोगे। सीएम ने आगे कहा कि अयोध्या और मधुबनी को एक करना है।


Tags:    

Similar News