BIHAR ELECTION: लालू यादव के दोनों बेटे पिछड़े, राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बीच राघोपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राघोपुर से तेजस्वी यादव पिछड़ गए हैं और बीजेपी के सतीश कुमार आगे चल रहे हैं। सतीश कुमार वही नेता हैं, जिन्होंने एक बार चुनाव में तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी को भी हराया था। हालांकि तेजप्रताप यादव भी पीछे चल रहे हैं। यहां तक कि उन्हें अब तक महज 3100 वोट पड़े हैं।
2010 में सतीश कुमार जेडीयू के उम्मीदवार थे
दरअसल राघोपुर सीट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस सीट पर साल 2010 में सतीश कुमार जेडीयू के उम्मीदवार थे। इस दौरान उन्होंने राबड़ी देवी को इसी सीट से चुनाव हराया था। इससे पहले साल 2015 और 2020 में तेजस्वी यादव ने सतीश कुमार को हराया था। इस बार सतीश कुमार बीजेपी से चुनाव लड़े हैं।