BIHAR ELECTION: जमुई जिले के इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में करीब 25 साल बाद पहली बार मतदान केंद्र स्थापित, गांव मे उत्साह का माहौल
पटना। बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। दूसरे चरण में बंपर वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी मतदान हुआ। वहीं इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 25 साल बाद मतदान किया जा रहा है।
गांव में उत्साह का माहौल
जमुई के बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी क्रम में मतदान कर्मियों का दल नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे बरहट प्रखंड के चोरमारा गांव पहुंचा। करीब 25 साल बाद पहली बार गांव में मतदान केंद्र स्थापित होने से पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग मतदान करने आ रहे हैं। मतदाता के बच्चों को मतदानकर्मी गुब्बारे देकर खुश कर रहे थे।
दिल्ली के घटना के बाद पुलिस अलर्ट
बता दें कि आज के मतदान के लिए DGP विनय कुमार ने कहा कि बिहार अभी संवदेनशील है। बिहार में हर जगह चेंकिग की गई है। पूरी तरह से चौकसी बरती गई है। दिल्ली के घटना के बाद पुलिस अलर्ट है। आज का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होगा।