बीजेपी देशभर में निकालेगी 'तिरंगा यात्रा', हर नागरिक तक पहुंचेगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धियां

भाजपा इस 'तिरंगा यात्रा' के जरिए जनता को यह बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला।;

Update: 2025-05-12 13:33 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी 13 मई से 23 मई तक देशभर में 'तिरंगा यात्रा' निकालने जा रही है। 10 दिन चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य हाल ही में सफल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है।

ये नेता करेंगे नेतृत्व

भाजपा इस 'तिरंगा यात्रा' के जरिए जनता को यह बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला। बता दें, इस यात्रा को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुग जैसे नेताओं को सौंपी गई है। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता भी विभिन्न स्थानों पर यात्राओं का नेतृत्व करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर राजनीतिक इच्छाशक्ति की जीत

भाजपा का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर राजनीतिक इच्छाशक्ति की जीत है और इसने अपना 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और सेना के साहस ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में राफेल विमानों की अहम भूमिका रही और हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौटकर आए हैं।

Tags:    

Similar News