नीली आंखों वाली नफीसा अली ने शेयर किया भावुक पोस्ट, बच्चों से कहा- एक-दूसरे की रक्षा करो, कीमोथेरेपी हुआ शुरू

नफीसा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1979 में फिल्म जुनून से की थी।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-16 07:49 GMT

मुबंई। कोलकाता शहर की मशहूर अभिनेत्री नफीसा अली ने 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। नफीसा अली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने आज सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी दी है कि इस बीमारी की सर्जरी नहीं हो सकती है, इसलिए वो कीमोथेरेपी ले रही हैं।

सोशल मीडिया पर कहा

बता दें, अभिनेत्री नफीसा अली ने कहा कि एक दिन मेरे बच्चों ने मुझसे पूछा कि जब आप नहीं रहेंगी, तो हम किसके पास जाएंगे? तो मैंने उनसे कहा कि एक-दूसरे का सहारा ले लो। मेरा सबसे बड़ा उपहार यही है कि भाई-बहन, जो कि आपस में प्यार और यादों को साझा करते हैं। एक-दूसरे की रक्षा करो एवं याद रखो कि आपका रिश्ता जीवन की किसी भी चुनौती से मजबूत है।

मुझे जिंदगी से प्यार है

नफीसा ने लिखा कि आज से मेरे सफर का नया अध्याय शुरू। कल मेरा पीईटी स्कैन हुआ है। सर्जरी संभव नहीं, इसलिए फिर से कीमोथेरेपी। विश्वास करिए कि मुझे जिंदगी से प्यार है।

राजनीति में भी रखा था कदम

नफीसा अली ने राजनीति में भी कदम रखा था। उन्होंने चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। अभिनेत्री बतौर सोशल वर्कर के रूप में भी काम किया है। नफीसा अली की शादी कर्नल रविंद्र सिंह सोढ़ी से हुई है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं। दोनों बच्चों की परवरिश पर नफीसा ने काफी ध्यान दिया था।

नफीसा का फिल्मी करियर

नफीसा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1979 में फिल्म जुनून से की थी। उन्होंने 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था, इसके अलावा मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उनकी फिल्म मेजर साहब, बेवफा, 'लाइफ इन अ मेट्रो, गुजारिश और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्म आई थी। उनको आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था।


Tags:    

Similar News