दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी, जांच के बाद निकली झूठी

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) अधिकारियों ने बताया कि द्वारका के मैक्सफोर्ट स्कूल, पीतमपुरा के क्रिसेंट स्कूल और नजफगढ़ के कांतदर्शन स्कूल में धमकी भरे मेल भेजे गए थे। इसके बाद तुरंत पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमों को मौके पर भेजा गया।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-08-22 19:30 GMT

दिल्ली के कई स्कूलों में शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि विस्तृत जांच के बाद सभी धमकियों को झूठा पाया गया।

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) अधिकारियों ने बताया कि द्वारका के मैक्सफोर्ट स्कूल, पीतमपुरा के क्रिसेंट स्कूल और नजफगढ़ के कांतदर्शन स्कूल में धमकी भरे मेल भेजे गए थे। इसके बाद तुरंत पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमों को मौके पर भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि प्रत्येक स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई और कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सभी मेल को "फर्जी" घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा, “सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है और कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।”

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7.05 बजे डीएफएस को द्वारका सेक्टर-7 स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल में बम की धमकी संबंधी कॉल मिली थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल भवन को खाली कराया गया और पुलिस, बम निरोधक दल तथा फायर टेंडर्स ने तलाशी अभियान चलाया। बाद में यह धमकी झूठी साबित हुई।

गौरतलब है कि इस साल अब तक दिल्ली के 100 से अधिक संस्थानों को इस तरह की धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। पिछले पांच दिनों में यह चौथा मौका है जब ‘Terrorizers111’ नामक ग्रुप की ओर से ऐसे मेल भेजे गए। फिलहाल साइबर फॉरेंसिक टीम ईमेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुटी है।

Tags:    

Similar News