'कोडीन आधारित कफ सिरप': अखिलेश का आरोप- इस घोटाले में मोदी सरकार ने दिया माफियाओं को संरक्षण, बीजेपी ने यह कहकर किया पलटवार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दिसंबर 2025 में 'कोडीन आधारित कफ सिरप' घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घोटाले को "हजारों करोड़ों का अंतरराष्ट्रीय मुद्दा" बताते हुए सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
'कोडीन भैया' पर बुलडोजर की मांग
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री झूठ बोलता है और उसके साथ खड़े लोग भी झूठ बोलते हैं। आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से अवैध कफ सिरप का कारोबार चल रहा है और यह हजारों करोड़ का है। यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। समाजवादी पार्टी की ओर से मैं मांग करता हूं कि सभी माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाएं। 'कालीन भैया' और 'कोडीन भैया' पर बुलडोजर चलाए जाएं। इस कारोबार में शामिल हर कोई 'कोडीन भैया' है।
जातिवाद के भी लगाए आरोप
बता दें कि अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार केवल PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) वर्गों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर रही है, जबकि विशेष जाति के माफियाओं को बचाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि हाल के 24 बुलडोजर एक्शन्स में से 22 लोग PDA समुदाय से थे। यह अवैध कारोबार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू होकर अन्य जिलों और राज्यों तक फैला हुआ है। सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी और माफिया एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (जैसे 'उल्टा लटकाना') की जाएगी।