बिहार की राजनीति में कूदीं मायावती! हिजाब विवाद पर नीतीश से कहा- मांग लो माफी, कर लो ये पश्चाताप ...

Update: 2025-12-20 08:07 GMT

लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्लिम महिला के नकाब विवाद में अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी कूद गई हैं। दरअसल इस पूरे विवाद पर मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखते हुए सीएम नीतीश कुमार को सलाह दी है।

क्या बोलीं मायावती

बसपा चीफ मायावती ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा, डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरण के सार्वजनिक कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब (चेहरे का नकाब) हटाने का मामला सुलझने की बजाय, खासकर मंत्रियों आदि की बयानबाजी के कारण, विवाद का रूप लेकर यह लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है, जो दुखद व दुभाग्यपूर्ण है।

पश्चाताप कर लें नीतीश- मायावती

यह मामला पहली नजर में ही महिला सुरक्षा व सम्मान से जुड़ा होने के कारण मुख्यमंत्री के सीधे हस्तक्षेप से अब तक सुलझ जाना चाहिये था। खासकर तब जब कई जगहों पर ऐसी अन्य वारदातें भी सुनने को मिल रही हैं। अच्छा होगा कि मुख्यमंत्री इस घटना को सही परिप्रेक्ष्य में देखते हुए इसके लिये पश्चाताप कर लें और कड़वा होते जा रहे इस विवाद को यहीं पर खत्म करने का प्रयास करें।

Tags:    

Similar News