'Border 2': टी-सीरीज ने 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन के अपोजिट अभिनेत्री का किया ऐलान, जानें किसके साथ दिखेंगे
मुंबई। 'बॉर्डर 2' को लेकर हर दिन कुछ नया अपडेट सामने आते रहता है। जिससे फिल्म को लेकर फैंस की उत्साह और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और वरुण धवन हैं।
बता दें कि इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक अहम जानकारी साझा करते हुए फिल्म की हीरोइन का ऐलान किया है, जिनका नाम है मेधा राणा। अब वरुण धवन के अपोजिट आप इस एक्ट्रेस को फिल्म में देख पाएंगे।
बता दें कि टी-सीरीज ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा कि हर कहानी को अपने किरदार मिलते हैं। हमें बॉर्डर 2 परिवार में वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में मेधा राणा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।
वहीं इस पोस्ट में आगे लिखा कि साहस और देशभक्ति की एक यादगार गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बॉर्डर 2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।