यूपी के बिजनौर में फिरौती के लिए कॉल करने से इनकार पर बच्चे की हत्या, पांच नाबालिग पकड़े गए
6 मई की शाम को अयुष नाम का लड़का अपने घर से नाराज़ होकर निकला था और वापस नहीं लौटा। उसके पिता दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।;
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 12 साल के एक बच्चे की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, दोस्तों ने बच्चे से कहा था कि वह अपने परिवार से फिरौती के लिए कॉल करे, लेकिन जब उसने इनकार किया तो उसकी जान ले ली गई। यह मामला शुक्रवार को सामने आया।
घटना शिवाला कला क्षेत्र के हुसैनपुर कला गांव की है। 6 मई की शाम को अयुष नाम का लड़का अपने घर से नाराज़ होकर निकला था और वापस नहीं लौटा। उसके पिता दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके कुछ समय बाद दीपक के एक रिश्तेदार को इंस्टाग्राम पर 5 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा गया।
तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े पांच संदिग्धों की पहचान की। इन सभी की उम्र 18 साल से कम है और ये सभी उसी गांव के रहने वाले हैं। उनके नाम अनिकेत, अनमोल, आकाश, नकुल और उमेश बताए गए हैं।
पुलिस टीम जब इन लड़कों को पकड़ने जंगल में गई तो अनिकेत ने पुलिस पर गोली चला दी, लेकिन वह थाना प्रभारी शैलेन्द्र की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और उन्हें कोई चोट नहीं आई। जवाबी कार्रवाई में अनिकेत के पैर में गोली लगी, जिसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार, इन लड़कों की योजना अयुष की लाश को गड्ढे में दबाने की थी, लेकिन समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अयुष से फिरौती मांगने को कहा गया था और जब उसने मना कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई। अनिकेत अयुष का करीबी दोस्त था, जबकि एक अन्य आरोपी उसका रिश्तेदार है। शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।