Brij Bhushan Sharan Singh: राहुल गांधी को कथा में किया आमंत्रित, कहा सनातनी बनाकर भेजेंगे...

एकबार नंदिनीनगर-अयोध्या में आइए, फिर हफ्ते भर आराम से रहिए;

By :  Aryan
Update: 2025-07-23 13:25 GMT

लखनऊ। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में ‍उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक नए कार्य को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज से सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह अब अगले वर्ष 2026 के एक जनवरी से नंदिनीनगर महाविद्यालय में कथा का आयोजन कराने जा रहे हैं।

बृजभूषण शरण सिंह ने आयोजन को लेकर गोंडा में बैठक की

बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनवरी 2026 से होने वाले वृहद कथा के आयोजन को लेकर गोंडा में बैठक किया। बैठक में कथा में आमंत्रित लोगों की सूची पर भी चर्चा हुई। सूची के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वृहद कथा में आमंत्रित किया गया है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विरोधी दल, वामपंथी और राहुल गांधी आएं। मुझे उम्मीद है कि 6 दिन में सब लोग यहां से सनातनी होकर जाएंगे। मैं तो राहुल गांधी से पूछता हूं कि सनातन और मनुस्मृति से उन्हें इतनी नफरत क्यों है। एकबार नंदिनीनगर-अयोध्या में आइए, फिर हफ्ते भर आराम से रहिए। मैं दावा करता हूं कि हम उनको सनातनी बनाकर ही यहां से भेजेंगे। उन्होंने कहा कि इस कथा का नाम छात्रोदय ही राष्ट्रोदय रखा गया है। कथा में रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को आमंत्रित करता हूं। उन्हें सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी और मंच पर बोलने का मौका भी दिया जाएगा। वामपंथियों को भी मैं कथा में आमंत्रित कर रहा हूं, जिनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी होगी। इस छह दिवसीय कथा में मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, चित्रकूट, अयोध्या संत शामिल होंगे। इनकी कथाओं को सुनने के बाद राहुल गांधी और अन्य लोग मनुस्मृति और सनातन को गाली देना जरूर बंद कर देंगे।

मुख्यमंत्री हैं वो झुकना पड़ा तो मैं झुकूंगा

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मैंने मुलाकात की थी। नंदिनीनगर में उनका कार्यक्रम मांगा था। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी नहीं आ पाएंगे। जिसे सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा था। तैयारी के बाद कार्यक्रम निरस्त होने पर अच्छा नहीं लगता है। उनका संदेश मिलने पर मैं मिलने गया था, इसे लेकर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। आखिर वो बड़े पद पर हैं तो मुझे झुकना ही पड़ेगा।


Tags:    

Similar News