Caste Census: जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, विपक्ष ने कहा- सरकार ने मानी हमारी बात
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया- आने वाले समय में जातियों की गणना भी कराएगी केंद्र सरकार;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में जाति जनगणना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का एलान कर दिया है। यह जनगणना मूल जनगणना के साथ ही कराई जाएगी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि आने वाले समय में जातियों की गणना भी कराई जाएगी।
अश्विनी वैष्णव ने किया एलान
आज कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए।
कांग्रेस पर साधा निशाना
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकारों ने हमेशा से ही जातिगत जनगणना का विरोध किया है। आजादी के बाद से ही जाति को जनगणना की किसी भी प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया। 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में आश्वासन दिया कि जातिगत जनगणना को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। कई मंत्री साथ बैठे और जातिगत जनगणना का प्रस्ताव रखा गया। इसके बावजूद भी कुछ नहीं किया गया। खानापूर्ति के लिए महज सर्वे कराकर मामले को छोड़ दिया गया।
विपक्ष का बयान
सरकार के इस एलान के बाद कांग्रेस ने कहा है कि अखिर सरकार ने हमारी बात मान ली है। बता दें कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शाम 7 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।