पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर बवाल! पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लाठी युद्ध

Update: 2025-08-29 06:55 GMT

पटना। बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में पटना में बीजेपी कार्यकर्ता जमकर बवाल कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी को राजद और कांग्रेस की संयुक्त रैली में अपशब्द कहे जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

कई गाड़ियों में की तोड़फोड़

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने आज तक से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का गेट तोड़कर अंदर घुस गए और लाठियां बरसाईं। कार्यालय में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ईंट पत्थर भी चलाए। हालांकि इस मामले में पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया है। लेकिन बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया, जिसके बाद फिलहाल मौके से बीजेपी कार्यकर्ता चले गए हैं।

अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक गिरफ्तार

हालांकि इस मामले में पुलिस ने रफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कथित तौर पर पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला था। इसके साथ ही मानसिकता पर सवाल भी खड़े किए थे। वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने पटना में राहुल गांधी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। अब इस मामले में पुलिस ने दरभंगा से अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम रफीक बताया जा रहा है। पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी का मामला बढ़ते देख पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने आनन-फानन में वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की और उसकी गिरफ्तारी कर ली।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बिहार में महागठबंधन की ओर से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। रैली सुबह सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची थी। यहां एक जनसभा का आयेाजन किया गया था। इसी दौरान रफीक ने पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि इस मामले पर रैली के आयोजक नौशाद ने पहले ही माफी मांग ली थी। बीजेपी ने वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था। साथ ही कहा था कि राजनीति में इस तरह की नीचता पहले कभी नहीं देखी है। 

Tags:    

Similar News