अमेरिका से आने वाले अवैध प्रवासियों की नागरिकती होगी रद्द...ट्रंप ने कहा-19 देशों से आने वाली इमिग्रेशन प्रक्रिया में बरती जाएगी सख्ती

ट्रंप ने सोशल मीडिया मीडिया के जरिए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका उन प्रवासियों को देश से बाहर कर देगा जो अपराध करते हैं या देश के लिए बोझ बन गए हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-28 07:20 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज यानी शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो तीसरी दुनिया के देश से आने वाले प्रवासी पर स्थायी रूप से रोक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका में हो रही अवैध घुसपैठियों पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है। बता दें कि ट्रंप ने यह बयान तब दिया है, जब वॉशिंगटन डीसी में एक अफगान नागरिक ने दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर गोली चलाई।

शांति और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले की नागरिकता होगी रद्द

ट्रंप ने सोशल मीडिया मीडिया के जरिए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका उन प्रवासियों को देश से बाहर कर देगा जो अपराध करते हैं या देश के लिए बोझ बन गए हैं। अवैध रूप से घुसे लोगों के सभी रिकॉर्ड रद्द किए जाएंगे। बता दें कि ट्रंप ने कहा है कि ऐसे सभी प्रवासियों की नागरिकता हटाई जाएगी जो अमेरिका की शांति और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने गैर-अमेरिकियों को मिलने वाले सरकारी लाभ और सब्सिडी बंद करने की भी बात कही। ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका में गैरकानूनी और असामाजिक समूहों की वजह से देश में अपराध और बेरोजगारी बढ़ोतरी हो रही है।

अफगानी था हमलावर

हमलावर की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है। जो कि 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। ट्रंप ने इस पूरी घटना को आतंकी हमला बताते हुए कहा कि बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसे हमलों से देश में दहशत फैलता है। वहीं इस हमले में घायल दो सैनिकों में से एक यूएस आर्मी स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रम की मौत हो चुकी है।

सरकार ने दिए नए निर्देश

इस घटना को लेकर यूएससीआईएस ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब 19 देशों से आने वाली इमिग्रेशन आवेदन प्रक्रिया में सुरक्षा जांच में सख्ती बरती जाएगी।

ट्रंप ने जो बाइडन की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की नीतियों को इस हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन ने लाखों लोगों को बिना जांच ही अमेरिका में आने दिया।



Tags:    

Similar News