CM मान ने की स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा! कल से 2 जिलों में होगा रजिस्ट्रेशन, कार्ड के लिए 3 डॉक्यूमेंट्स जरूरी

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, प्रत्येक परिवार को बिना किसी भेदभाव के हर सुविधा मिलेगी;

By :  Aryan
Update: 2025-09-22 12:11 GMT

 पंजाब। पंजाबवासियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। दरअसल आज सीएम मान ने राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है। इसका रजिस्ट्रेशन तरनतारन और बरनाला जिलों में कल से शुरू होगा। इस योजना के अंतर्गत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक की मुफ्त चिकित्सा मिलेगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद सरल है। इन दोनों जिलों में 128 स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। जिससे लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण सिर्फ आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट की फोटोकॉपी से ही हो जाएगा। सीएम का कहना है हमारी इच्छा है कि राज्य के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और आर्थिक सुरक्षा मिल सके। यह योजना उसी दिशा में बनाई गई है।

सीएम मान ने आगे बताया कि लोगों तक पहुंचने के लिए इस योजना का नियमित रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा और गुरुद्वारा साहिब के स्पीकरों के माध्यम से इसकी घोषणा भी की जाएगी। दोनों जिलों के सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन लगभग 10 दिनों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद, यह योजना पूरे पंजाब में लागू की जाएगी।

आंगनवाड़ी वर्कर होंगे शामिल

इस योजना में सरकारी कर्मचारियों और आंगनवाड़ी वर्करों को भी शामिल किया जाएगा। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके। इसके साथ ही मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या बढ़ाकर 1000 की जा रही है। इस योजना के तहत सभी बीमारी को कवर किया जाएगा।

प्रत्येक परिवार को बिना किसी भेदभाव के सुविधा मिलेगी

सीएम मान ने आगे कहा कि यह योजना देशभर में एक बड़ी मिसाल कायम करेगी। पंजाब पहला ऐसा राज्य होगा जहां प्रत्येक परिवार को बिना किसी भेदभाव के हर सुविधा मिलेगी। बता दें कि पंजाब सरकार ने पहले हर परिवार को मुफ्त बिजली दी है, उसी तरह अब हर परिवार को 10 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा सुविधा देगी।



Tags:    

Similar News