सीएम रेखा ने की 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान की शुरुआत! सीएम ने दिल्लीवासी से किया यह निवेदन, जानें कब तक चलेगा अभियान

आज हमने दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और हरित राजधानी बनाने का संकल्प दोहराया। दिल्ली सरकार के सभी विभाग और संस्थाएं इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं।;

Update: 2025-08-01 07:39 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के महीने भर चलने वाले स्वच्छता अभियान 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' की शुरुआत सीएम रेखा गुप्ता ने आज झाड़ू लगाकर की। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह और भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के अरबिंदो मार्केट, ग्रीन पार्क क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन में भाग लिया। सीएम ने अभियान के तहत आईएसबीटी कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में साफ-सफाई की। वहीं इसको लेकर सीएम रेखा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी है।

दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलाएंगे

बता दें कि सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान का शुभारंभ ...नमस्कार, मैं अपने दिल्ली के सभी प्रिय निवासियों से निवेदन करती हूं, इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हम सभी दिल्लीवासी 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक एक स्वच्छता अभियान चलाएंगे। दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलाएंगे। आइए, मिलकर के दिल्ली को स्वच्छ बनाएं, हरा भरा बनाएं। जय हिन्द।

दिल्ली में स्वच्छता के जन-आंदोलन का साक्षी बनेगा

वहीं सीएम रेखा ने एक और पोस्ट में लिखा कि ISBT कश्मीरी गेट पर #DelhiKoKoodeSeAzadi अभियान में हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों से सुझाव प्राप्त किए और अधिकारियों को व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। अगस्त का पूरा महीना, दिल्ली में स्वच्छता के जन-आंदोलन का साक्षी बनेगा।

दिल्ली को एक स्वच्छ, सुंदर और हरित राजधानी बनाने का प्रयास

वहीं आगे लिखा कि आज हमने दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और हरित राजधानी बनाने का संकल्प दोहराया। दिल्ली सरकार के सभी विभाग और संस्थाएं इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। यह केवल सफाई का कार्य नहीं है, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक चेतना का प्रतीक है। यह पहल माननीय प्रधानमंत्री मोदी के #SwachhBharatMission के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली को एक स्वच्छ, सुंदर और हरित राजधानी बनाने का प्रयास है। आइए, हम सभी इस अभियान से जुड़ें, अपने घर, अपनी कॉलोनी, अपनी गली से ही शुरुआत करें और मिलकर अपनी दिल्ली को संवारें।

Tags:    

Similar News