उत्तर भारत में ठंड का कहर... पूरे NCR में जबरदस्त कोहरा, ट्रेनें लेट, AQI भी 400 के पार

Update: 2025-12-29 05:24 GMT

नई दिल्ली। उत्तर भारत में इस समय भीषण ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। आज स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की स्थिति बने रहने का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। वहीं राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 403 दर्ज किया गया, जो 'कि खतरनाक श्रेणी में आता है।

कोहरा और यातायात

दिल्ली-NCR में जीरो विजिबिलिटी के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारतीय रेलवे के अनुसार, उत्तर भारत की ओर आने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले NTES (नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम) पर अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें।

हवाई सेवा पर भी दिखा असर

बता दें कि low visibility के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों के परिचालन में बाधा आ रही है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए देरी और उड़ानों के रद्द होने की चेतावनी दी।

देरी से चल रही हैं 100 ट्रेनें

इंडिगो एयरलाइंस ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कहा कि कम और लगातार बदलती दृश्यता के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा रहा है और यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कुछ दिल्ली आने वाली ट्रेनों के भी देरी से चलने की खबर है। बताया जा रहा है कि कमोबेश १०० ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

प्रदूषण (AQI)

दिल्ली-NCR का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच कर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। विशेषज्ञों ने सांस के मरीजों और बच्चों को बाहर न निकलने की सलाह दी है।

Tags:    

Similar News