कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग! क्या सरकार पहलगाम पर करेगी कारगिल समीक्षा समिति जैसी जांच, अमेरिका की भूमिका पर भी उठाए सवाल

कारगिल युद्ध समाप्त होने के तीन बाद वाजपेयी सरकार ने 29 जुलाई, 1999 को कारगिल समीक्षा समिति गठित की।;

By :  Aryan
Update: 2025-05-13 11:20 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार के ऊपर एक बड़ा सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि क्या सरकार पहलगाम आतंकी हमले को कारगिल समीक्षा समिति जैसी जांच करेगी। कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका को लेकर सरकार से सवाल किए हैं।

कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद के विशेष सत्र की मांग की और यह महत्वपूर्ण इसलिए भी होती है क्योंकि संघर्षविराम में वाशिंगटन डीसी से बयान है। जयराम रमेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कारगिल युद्ध समाप्त होने के तीन बाद वाजपेयी सरकार ने 29 जुलाई, 1999 को कारगिल समीक्षा समिति गठित की। इसके बाद इस रिपोर्ट को 23 फरवरी 2000 को संसद में पेश किया गया। हालांकि, इसके कुछ हिस्सों को गोपनीय रखा गया था क्योंकि यह सेना के बीच का मामला था। उन्होंने कहा कि समिति की अध्यक्षता के. सुब्रह्मण्यम ने की थी जिसके बेटे अब भारत के विदेश मंत्री हैं। क्या केंद्र सरकार NIA जांच के बाद पहलगाम पर भी इस तरह की कवायद करेगी।

संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर का पूरा समर्थन किया था। प्रधानमंत्री के संबोधन के पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा कर दी की उन्होंने वाशिंगटन में रहकर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया। इस पर प्रधानमंत्री ने कुछ कहा नहीं। प्रधानमंत्री को कई सवालों का जवाब देना है उस पर वे चुप थे। बार-बार राष्ट्रपति ट्रंप क्या घोषणा कर रहे हैं? इसकी सच्चाई क्या है?"

Tags:    

Similar News