कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना! कहा- डबल इंजन सरकार से बिहार की स्थिति गर्त में... जानें पूरा मामला
कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की हवा चल रही है;
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से लोग थक चुके हैं, इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इस बार राज्य में नई सरकार बनने वाली है। बता दें कि कन्हैया कुमार ने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार ही बिहार में आएगी।
कन्हैया कुमार ने कहा
कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की हवा चल रही है। यहां की जनता रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर विचार कर रही है। 14 नवंबर को जब परिणाम घोषित होगा, तब बिहार को उंचाई की ओर ले जाने वाली नई सरकार मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, पलायन रोकने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के दिशा में काम करेगी।
जेडीयू का अस्तित्व बीजेपी कर रही खत्म
कन्हैया ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जेडीयू का अस्तिव बीजेपी ही खत्म कर रही है। यदि गलती से भी एनडीए को बहुमत मिल जाता है, तो भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उनका हाल भी महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे जैसा होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्ष से नहीं बीजेपी से डर कर रहना चाहिए।
डबल इंजन की सरकार ने बिहार को लाया गर्त में
कन्हैया ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार की स्थिति को गर्त में ला दिया है। राज्य में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शिक्षा की बदहाली बढ़ी है। महागठबंधन प्राथमिकता होगी कि बिहार में सुख, शांति और समृद्धि को फिर से बहाल किया जाए।
चुनाव लड़ना जरूरी नहीं होता
कन्हैया कुमार ने कहा कि हर बार चुनाव लड़ना जरूरी नहीं होता है। पार्टी ने जो जिम्मेदारियां दी हैं, मैं उन्हें पूरी ईमानदारी से निभाता हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका ध्यान संगठन को मजबूत करने और महागठबंधन के प्रचार अभियान को तेज करने पर है।
राहुल गांधी जनता के साथ हैं
कन्हैया ने कहा कि राहुल गांधी केवल चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि उससे पहले और बाद में भी बिहार के लोगों के साथ रहते हैं। वे जनता के मुद्दों को समझते हैं।