कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे, मेसी के ‘जीओएटी भारत दौरा-2025’ कार्यक्रम में होंगे शामिल

Update: 2025-12-13 11:19 GMT

हैदराबाद। लोकसभा सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचेहै। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक विपक्ष के नेता राहुल गांधी शाम राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) क्रिकेट स्टेडियम में महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी के ‘जीओएटी भारत दौरा-2025’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आज शाम खेला जाएगा मैत्री मैच

बता दें कि इस अवसर पर सिंगारेनी आरआर9 और अपर्णा–मेस्सी ऑल स्टार्स के बीच एक मैत्री मैच खेला जाएगा। दोनों टीम 15–20 मिनट का मैत्री मुकाबला खेलेंगी। फुटबॉल के शौकीन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेस्सी मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले एक साथ फुटबॉल को ड्रिबल करेंगे।

Tags:    

Similar News