कांग्रेस संसदीय पार्टी के रणनीति समूह की बैठक आज, जानें क्या है उद्देश्य

Update: 2026-01-27 07:42 GMT

नई दिल्ली। आज नई दिल्ली में कांग्रेस संसदीय पार्टी (सीपीपी) के रणनीति समूह की बैठक होगी। बता दें कि यह बैठक सीपीपी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आने वाले बजट सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही पार्टी यह तय करेगी कि संसद में किन मुद्दों को उठाया जाए।

उद्देश्य

इस बैठक में बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने और विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर पार्टी के रुख को अंतिम रूप देने पर चर्चा की जा रही है। बेरोजगारी, महंगाई, चुनावी मतदाता सूचियों में संशोधन (SIR) और अर्थव्यवस्था की स्थिति जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News