देश के कोने-कोने में UGC का भारी विरोध! लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन
नई दिल्ली। दिल्ली में यूजीसी (UGC) हेडक्वार्टर के बाहर आज छात्रों और विभिन्न संगठनों द्वारा बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध यूजीसी के नए 'प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशंस, 2026' के खिलाफ है। इसके अलावा देश के कई जगहों पर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
हापुड़ में UGC नियमों के विरोध में खून से राष्ट्रपति को लिखा खत
यूपे के जिले हापुड़ में भी यूजीसी कानून का विरोध दिखाई दे रहा है। यूजीसी के नियमों के विरोध में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम खून से पत्र लिखा है। मेरठ में यूजीसी के नए कानून के खिलाफ युवाओं में बेहद नाराजगी है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किया UGC का विरोध
यूजीसी के नए गैजेट के खिलाफ लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने इन नियमों को काला कानून करार देते हुए वापस लेने की मांग की और आरोप लगाया कि ये नियम सामान्य वर्ग (जनरल कैटेगरी) के छात्रों के खिलाफ भेदभावपूर्ण हैं तथा कैंपस में झूठे मामलों और विभाजन को बढ़ावा देंगे। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर परीक्षा बाधित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
दिल्ली में भी विरोध
बता दें कि यूजीसी के नए नियमों के विरोध में सवर्ण जाति के छात्र ने आज यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के हेडक्वार्टर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।
मोदी सरकार जल्द स्पष्ट करेगी स्थिति
सरकारी सूत्र ने कहा कि यूजीसी नियमों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
यूजीसी नियमों को लेकर सरकार आश्वासन देगी कि इनका किसी भी सूरत में दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा।
सरकार इस बारे में जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर सकती है। सरकार का प्रयास है कि सभी तथ्य सामने रखे जाएं, ताकि भ्रम न फैले।