T20 World Cup 2026: पाकिस्तान के बाहर होते ही कहानी में आएगा नया ट्विस्ट! आईसीसी बांग्लादेश को वापस बुला सकती है...

भारत में सुरक्षा की चिंताओं को व्यक्त करते हुए बीसीसीआई और आईसीसी से दुश्मनी मोल ली है। हालांकि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आईसीसी बांग्लादेश को वापस बुला सकती है,

Update: 2026-01-27 07:18 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने के बाद सबकी नजरें पाकिस्तान पर टिकी हुई हैं। इस कार्रवाई का विरोध कर रहे पाकिस्तान ने खुद भी बॉयकॉट करने की धमकी दी है। वहीं, PCB ने अपने टीम का ऐलान किया है, लेकिन बोर्ड चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि सरकार से हरी झंडी मिलने पर ही टीम भारत भेजी जाएगी।

पाकिस्तान को न कहना पड़ सकता है भारी 

दरअसल पाकिस्तान को यह ड्रामा महंगा पड़ सकता है। कहीं ऐसा ना हो कि वो अपने जाल में खुद फंस जाए। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इनकार नहीं कर सकता, क्योंकि उन्हें मालूम है कि अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी दोबारा बांग्लादेश को टूर्नामेंट में खेलने के लिए मना सकता है।

गौरतलब है कि मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप को मुद्दा बनाया और भारत में सुरक्षा की चिंताओं को व्यक्त करते हुए बीसीसीआई और आईसीसी से दुश्मनी मोल ली है। हालांकि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आईसीसी बांग्लादेश को वापस बुला सकती है, क्योंकि 7 फरवरी को होने वाले पहले मैच में अब कम समय बचा है।

नकवी ने फैसला टाला

बता दें कि पाकिस्तान ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। ऐसे में संभावना है कि वो टूर्नामेंट से बहिष्कार करने की बड़ी गलती नहीं करेगा। हांलाकि, सोमवार को नकवी ने कहा कि वो शुक्रवार या अगले सोमवार तक फैसला लेंगे। 

आईसीसी का न झुकने का फैसला 

वहीं, आईसीसी के इस कदम से वही बात होगी कि सांप भी मर जाए और लाठी भी नहीं टूटेगी। सुरक्षा कारणों  के कारण बांग्लादेश अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगा, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने आईसीसी झुकता हुआ भी नजर नहीं आ रहा है।

Tags:    

Similar News