मैं अभागा सवर्ण हूं... UGC की नई गाइडलाइंस का कुमार विश्वास ने किया विरोध,

बरेली के सस्पेंड सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री बरेली में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हैं

Update: 2026-01-27 06:09 GMT

नई दिल्ली। UGC की नई गाइडलाइंस को लेकर देशभर में विवाद शुरू हो गया है। इस बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत रमेश रंजन मिश्रा की कविता शेयर की। कुमार विश्वास ने लिखा मैं अभागा सवर्ण हूं, रौंया-रौंया उखाड़ लो राजा। दरअसल, बरेली के सस्पेंड सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री बरेली में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हैं।

संगठन इसका विरोध कर रहे हैं

बता दें कि उच्च शिक्षण संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव को रोकने के लिए प्रकाशित यूजीसी के नियमों में विशेष समितियों, हेल्पलाइन और निगरानी दलों की स्थापना अनिवार्य की गई है, ताकि विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों की शिकायतों का समाधान किया जा सके। कुछ लोग और संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।

सामान्य श्रेणी के लोग सरकारों से लगातार बना रहे हैं दूरी

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकारअग्निहोत्री ने इस मुद्दे पर इस्तीफा भी दिया था। हालांकि बाद में सरकार ने उन्होंने निलंबित कर दिया। अग्निहोत्री ने यूजीसी नियम 2026 को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने केंद्र और यूपी में ब्राह्मण समुदाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपने पदों से इस्तीफा देने और समुदाय के साथ खड़े होने का आह्वान किया। उन्होंने यह दावा किया कि सामान्य श्रेणी के लोग दोनों सरकारों से लगातार दूरी बना रहे हैं। 

Tags:    

Similar News