कांग्रेस ने PM मोदी को वैश्विक मंच पर चायवाला दिखाया, AI वीडियो पर BJP का पलटवार, बोली- जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी
नई दिल्ली। कांग्रेस की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक एआई-जनरेटेड वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर एक वैश्विक मंच पर 'चायवाला' के रूप में दर्शाया गया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि पीएम मोदी एक गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। कांग्रेस ने उनकी पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाया है।
भाजपा ने साधा निशाना
बता दें कि भाजपा ने इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही। पूनावाला ने लिखा- पीएम मोदी एक गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। कांग्रेस ने पहले भी उनकी पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाया था। उन्होंने पीएम को 150 बार गालियां दीं। उन्होंने बिहार में उनकी मां को गालियां दीं। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
क्या है एआई वीडियो के अंदर?
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने सोशल मीडिया पर एक एआई-जनरेटेड वीडियो साझा किया। जिसके अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर एक वैश्विक मंच पर 'चायवाला' के रूप में दर्शाया गया है, जिसके एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे में गिलास है। रागिनी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अब ई कौन किया बे।"