जी राम जी बिल को लेकर संसद के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, खरगे हुए शामिल

Update: 2025-12-18 05:15 GMT

नई दिल्ली। जी राम जी बिल को लेकर संसद के बाहर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि मनरेगा का नाम 'VB–G RAM G' हो जाने को लेकर विपक्ष कड़ा विरोध कर रहा है। महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने यह प्रदर्शन किया जा रहा है। विपक्ष के द्वारा पोस्टर के साथ जमकर नारेबाजी की जा रही है।

नया प्रस्तावित नाम

सरकार ने इसे 'विकसित भारत - गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' या संक्षिप्त में 'VB–G RAM G' (वीबी-जी राम जी) नाम देने का प्रस्ताव रखा है। कुछ सरकारी सूत्रों और शुरुआती रिपोर्टों में इसका नाम 'पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना' रखने की बात भी सामने आई थी। नए विधेयक के तहत, गारंटीकृत रोजगार के दिनों को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन करने का प्रस्ताव है।

Tags:    

Similar News