पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला DRDO गेस्ट हाउस का कांट्रेक्ट मैनेजर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पुलिस जासूस को कोर्ट में पेश करेगी, रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी;

By :  Aryan
Update: 2025-08-13 04:40 GMT

जैसलमेर। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गेस्ट हाउस के कांट्रेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। उसे राजस्थान के जैसलमेर में चांदन फील्ड फायरिंग रेंज के पास से पकड़ा है। आरोपी महेंद्र प्रसाद उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। सुरक्षा विभाग व अन्य टीम महेंद्र प्रसाद से पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप

डीआरडीओ गेस्ट हाउस के कॉन्ट्रेक्ट मैनेजर महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और देश की गोपनीय एवं सामरिक जानकारी सीमा पार पाकिस्तान भेजने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया। महेंद्र वर्तमान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जैसलमेर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के विश्राम गृह के प्रबंधक के तौर पर काम कर रहा था। यह विश्राम गृह सामरिक दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है।

अदालत में पेश किया जाएगा

महेंद्र प्रसाद को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी। सैन्य खोज, परीक्षण, अभ्यास और कार्रवाई को लेकर यहां बैठक होती रहती है। जैसलमेर के जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि आरोपी को संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा गया है। अब संयुक्त जांच कमेटी आरोपी से पूछताछ करेगी। महेंद्र वर्ष 2018 से प्रबंधक के तौर पर विश्राम गृह में कार्यरत है। 

 अपने मोबाइल से जानकारियां पाकिस्तान में भेजी थी

सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि महेंद्र ने कई सामरिक जानकारियां अपने मोबाइल से पाकिस्तान में भेजी थी, जिसके बदले इसको पैसे मिले थे। पिछले दिनों उसके मोबाइल पर पाकिस्तान से फोन आने के बाद से वह सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था। कुछ सूचनाएं पाकिस्तानी संपर्क को साझा की थी। प्रारंभिक पूछताछ में महेंद्र ने कहा कि पाकिस्तान को कुछ भी नहीं भेजा। वर्ष 2020 में एक फोन आया था। इसके बाद एक पर्ची भेजी थी। इसमें विश्राम गृह में रूकने की तारीख थी। मुझे पर्ची भेजने को कहा गया था। इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।

Tags:    

Similar News