सेना के जवानों पर विवादित टिप्पणी मामले में आजम खान हुए दोषमुक्त! कोर्ट ने कहा- पर्याप्त सबूत नहीं...

वर्ष 2017 के चुनावी अभियान के दौरान आजम खान ने सेना के जवानों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के आधार पर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर कराया था।;

Update: 2025-12-11 08:10 GMT

रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सेना के जवानों पर की गई कथित विवादित टिप्पणी के मामले में राहत मिली है। दरअसल आज जेल में बंद नेता आजम खान को एमपी–एमएलए स्पेशल कोर्ट, रामपुर ने दोषमुक्त करार दिया है।

सेना के जवानों को लेकर की थी टिप्पणी

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017 के चुनावी अभियान के दौरान आजम खान ने सेना के जवानों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के आधार पर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर कराया था।

आज कोर्ट ने अंतिम दिया निर्णय 

दरअसल कई सालों तक यह सुनवाई चली, लेकिन आज कोर्ट ने अंतिम निर्णय सुनाते हुए आजम खान को आरोपों से बरी कर दिया। अदालत ने माना कि मामले में पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसी आधार पर आजम खान को किसी भी आरोप में दोषी नहीं पाया गया और उन्हें पूरी तरह दोषमुक्त किया गया

दो पैन कार्ड मामले में दोषी करार

गौरतलब है कि आजम खान इस समय दो पैन कार्ड मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रामपुर जेल में बंद हैं। उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम भी इसी मामले में सजा काट रहे हैं।



Tags:    

Similar News