नकली आईटी छापे की कहानी से कपल ने उड़ाए ₹2.16 करोड़, पति गिरफ्तार, पत्नी फरार
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों में से पति, क्रुनाल डेकाटे, को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पत्नी, रवीना डेकाटे खिलारे, की तलाश जारी है।;
आयकर विभाग के छापे और 700 करोड़ रुपये ज़ब्त होने की झूठी कहानी गढ़कर एक दंपति ने चार लोगों से 2.16 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों में से पति, क्रुनाल डेकाटे, को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पत्नी, रवीना डेकाटे खिलारे, की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला फरवरी से मार्च 2025 के बीच नासिक के ओल्ड गंगापुर इलाके का है। इस दौरान दंपति ने चार लोगों से उधार के नाम पर 2.16 करोड़ रुपये लिए, लेकिन लौटाने से बचते रहे। जब भुगतान नहीं हुआ, तो पीड़ितों में से एक, 47 वर्षीय किसान ज्ञानेश्वर तिडके, ने सरकारवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ज्ञानेश्वर तिडके, जो दिंडोरी में जमीन की खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़े हैं, की मुलाकात जमीन के एक सौदे के दौरान इस दंपति से हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, “क्रुनाल डेकाटे ने तिडके को बताया कि आयकर विभाग ने उसके फ्लैट पर छापा मारकर 6 करोड़ रुपये जब्त किए हैं और उसकी पत्नी के खातों में रखे 700 करोड़ रुपये बैंकों ने फ्रीज कर दिए हैं। उसने तिडके से कहा कि एक जमीन सौदा पूरा करने के लिए 50 लाख रुपये की ज़रूरत है, जिससे रकम वापस मिल जाएगी।”
तिडके ने एक महीने में आरोपी दंपति को 65 लाख रुपये दे दिए। इसी तरह तीन अन्य लोगों से भी 1.60 करोड़ रुपये हड़पे गए। आरोपियों ने पीड़ितों को यह भी विश्वास दिलाया कि उनके राजनीति से गहरे संबंध हैं।
शिकायत के आधार पर दंपति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि दंपति ने गुजरात में भी कुछ लोगों को इसी तरीके से ठगा है। मामले की आगे जांच जारी है।