इंडिगो पर गहराया संकट... आज भी 200 से अधिक उड़ानें रद्द! विमानन मंत्री ने कहा- विमानों की संख्या में होगी कटौती
सरकार इंडिगो पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।;
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर संकट गहराता जा रहा है। आज भी कई जगहों पर विमानों को रद्द कर दिया गया है। इसी बीच सरकार इंडिगो पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। इसी बीच सरकार इंडिगो पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, एयरलाइन ने आज यानी मंगलवार को बंगलूरू और हैदराबाद से लगभग 180 उड़ानें रद्द की हैं। वहीं देशभर में 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
इंडिगो के लिए मार्गों की संख्या घटाई जाएगी
गौरतलब है कि विमानन मंत्री नायडू ने कहा कि इंडिगो के लिए मार्गों की संख्या घटाई जाएगी और किसी अन्य एयरलाइन को सौंपी जाएगी। यह उसके लिए एक दंड की तरह होगा।
200 से अधिक फ्लाइट कैंसिल
इंडियो के फ्लाइट कैंसिलेशन का सिलसिला आज भी जारी है। आठवें दिन भी एयरलाइन ने 200 से ज्यादा फ्लाइट को रद्द कर दिया है। बेंगलुरु से 120, चेन्नई और हैदराबाद से 40 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। हैदराबाद से 58 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद से 44 जाने वाली और 14 आने वाली फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इंडिगो पर गहरा रहे इस संकट की वजह से एयरलाइन के शेयरों के दाम में भी गिरावट आई है। बीते कल यानी सोमवार को एयरलाइन के शेयर 9 प्रतिशत तक गिर गए थे।