सिर काटकर पानी में फेंका... प्रेमी ने HR प्रेमिका की इस कारण ली जान, जानें पूरा मामला
इस मामले में प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने एक दिन के अंदर हत्याकांड का खुलासा किया।
आगरा। यूपी के आगरा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। दरअसल आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित जवाहर पुल पर हाल ही में युवती का सिर कटा शव बोरे में बंद मिला था। उस लाश की शिनाख्त मिंकी शर्मा के रूप में हुई, जो कि पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया की रहने वाली है। इस मामले में प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने एक दिन के अंदर हत्याकांड का खुलासा किया।
प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर थीं
मृतका संजय प्लेस के मारुति प्लाजा स्थित प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर थीं। जानकारी के अनुसार, हत्या त्रिकोणीय प्रेम के शक में की गई थी।
प्रेमी ने हत्या कर फेंका शव
पुलिस ने कहा कि कंपनी के ही ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय राजपूत ने मिंकी की हत्या कर शव को फेंक दिया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन 6 महीने से मिंकी किसी अन्य से भी बात करने लगी थी। यह बात प्रेमी को रास नहीं आई।
गौरतलब है कि मिंकी के पिता पार्वती विहार निवासी अशोक शर्मा एक कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत हैं। उनकी तीन बेटियों में मिंकी सबसे छोटी थी। दो की शादी हो चुकी है। वहीं छोटे भाई दीपक की 6 फरवरी को शादी होनी थी।
सीसीटीवी फुटेज से खुले कई राज
सीसीटीवी फुटेज से एक युवक स्कूटी पर बोरा लेकर जवाहर पुल की तरफ आता नजर आया। उधर, मृतका के परिजन भी तलाश में लगे थे। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी विनय राजपूत बोरे को खींचकर ऑफिस से बाहर लेकर जाता दिखा।
पुलिस ने आरेपी से पूछताछ की
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसने मिंकी को घटना वाले दिन ऑफिस बुलाया। दोनों के बीच झगड़ा हो गया। वह चाकू लेकर आया था। उसने मिंकी की गर्दन पर लगातार वार किए।