DELHI BLAST: दिल्ली धमाके से ठीक पहले टोल टैक्स पर दिखा कार में बैठा संदिग्ध हमलावर, काला मास्क लगाया था...

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार सवार आतंकवादी की लोकेशन तलाश रही है;

By :  Aryan
Update: 2025-11-11 04:51 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली धमाके से ठीक पहले टोल टैक्स पर आतंकी की कार दिखी। काला मास्क लगा संदिग्ध हमलावर कार में बैठा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध हमलावर की लोकेशन तलाश रही है। धमाके के बाद लगी आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा व एक ऑटोरिक्शा जलकर राख हो गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया था। 

ठीक पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया

दिल्ली धमाके से ठीक पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में कार दिखाई दे रही है। इस कार में संदिग्ध चालक काला मास्क पहने था। इस फुटेज में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई i20 कार दिखाई दे रही है। यह कार भीड़ वाले ट्रैफिक से गुजरते हुए दिखाई दे रही है। कार में काला मास्क पहले ड्राइविंग सीट पर एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है। 

यातायात के बीच कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सफेद रंग की कार उस इलाके से गुजर रही थी, जहां सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी। यातायात के बीच कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। फुटेज में कार पार्किंग में प्रवेश करते दिख रही है। जिसमें संदिग्ध हमलावर का हाथ खिड़की पर है। जांच एजेंसियां कार और मास्क पहने हुए ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हैं। धमाका इतना शक्तिशाली था कि चपेट में आए लोगों के शरीर के हिस्से काफी दूर तक जाकर गिरे। आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। धमाके की आवाज ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनी गई। इस बीच, अमेरिका ने धमाके की जांच में मदद की पेशकश की है। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर आई-20 गाड़ी में धमाका हुआ।

Tags:    

Similar News