दिल्ली में पत्नी से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए कैब ड्राइवर ने की युवक की हत्या

पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 12 जुलाई की रात जगमोहन उर्फ सोनू (26) ने गुस्से में आकर मनीष नामक युवक को छाती में चाकू मार दिया था।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-07-16 19:30 GMT

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक कैब ड्राइवर को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब उसने अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी।

पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 12 जुलाई की रात जगमोहन उर्फ सोनू (26) ने गुस्से में आकर मनीष नामक युवक को छाती में चाकू मार दिया था। अगले दिन, 13 जुलाई को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से एक युवक को चाकू लगने की सूचना मिली, जिसके आधार पर हत्या का मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया गया।

18 वर्षीय चश्मदीद अरमान ने पुलिस को बताया कि घटना की रात मनीष अपने दोस्तों कृष्णा और वासु हल्दर के साथ किराने की दुकान पर खड़ा था। उसी दौरान जगमोहन और सचिन वहां पहुंचे और मनीष को एक तरफ ले जाकर बात करने लगे, जो जल्दी ही बहस में बदल गई।

कुछ देर बाद जगमोहन और सचिन लौटे, उनके साथ उनकी पत्नी नंदिनी और मनीष का रिश्तेदार मनोज भी था। जांच में सामने आया कि एक महीने पहले मनोज ने नंदिनी से बदसलूकी की थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था।

मनीष ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए जगमोहन को झंडा चौक बुलाया था। लेकिन वहां हुए विवाद के दौरान मनीष, कृष्णा और वासु ने नंदिनी से फिर बदसलूकी की और मनीष ने उसे धक्का दिया। इसी पर गुस्साए जगमोहन ने चाकू निकालकर मनीष की छाती में वार कर दिया।

गंभीर रूप से घायल मनीष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी जगमोहन को न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि यह हमला बदले की भावना से किया गया था।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और आरोपी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News