जेल में जबरन वसूली के खिलाफ दिल्ली सरकार हुई सख्त... कार्यवाही के घेरे में आए तिहाड़ के 9 अफसर
सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की अनुशासनात्मक कार्यवाही भी शुरू की गई है;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आज हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने तिहाड़ जेल के 9 अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है, जिन पर जेल के अंदर जबरन वसूली का रैकेट चलाने का आरोप लगा है। जिसमें जेल अधिकारियों के साथ कैदी भी शामिल हैं।
दिल्ली सरकार ने जेल अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है
दिल्ली सरकार ने इस आवेदन में इस मामले को लेकर उठाए गए कदमों का ब्यौरा दिया है, जिसमें 9 जेल अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शामिल की गई है। जिनमें ट्रांसफर, निलंबन, सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की अनुशासनात्मक कार्यवाही भी शुरू की गई है।
चीफ जस्टिस डी के उपाध्याय एवं जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने कहा
चीफ जस्टिस डी के उपाध्याय एवं जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने कहा आदेश में कहा गया है कि हमारे आदेश के संबंध में, दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव ने एक अर्जी दी है। जिसमें पिछले निर्देशों का पालन करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा गया है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि अनुशासनात्मक कानूनों का कड़ाई से पालन होना चाहिए।