Delhi Metro: 15 अगस्त को ये लोग कर पाएंगे फ्री में यात्रा, जानें कितने बजे चलेगी दिल्ली मेट्रो?
समारोह के दौरान लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि ये तीनों ही स्टेशन समारोह स्थल के सबसे नजदीक हैं।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी मेट्रो के परिचालन के लिए नई टाइमिंग जारी की है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह में भाग लेने वाले विशेष मेहमानों और आम जनता की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है। साथ ही जो लोग रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वैध निमंत्रण पत्र के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे, वह फ्री में यात्रा कर पाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर क्या रहेगा दिल्ली मेट्रो का समय
जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथियों, आमंत्रितों और आम जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे अपनी सेवाए शुरू करेगी। सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर रेल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उसके बाद शेष दिन के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा।
इन लोगों को मुफ्त में सैर?
इसके अलावा, जो लोग रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वैध निमंत्रण पत्र के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे, उन्हें विशेष QR टिकटों के जरिये मेट्रो में यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। इन विशेष यात्राओं का खर्च रक्षा मंत्रालय दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को चुकाएगा। इस व्यवस्था से समारोह में भाग लेने वाले लोगों को मेट्रो में आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।
स्वतंत्रता दिवस पर एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन सुरक्षा के खास इंतजाम
बता दें कि समारोह के दौरान लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि ये तीनों ही स्टेशन समारोह स्थल के सबसे नजदीक हैं। हाल ही में केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ विमानन सुरक्षा नियामक ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी एयरपोर्ट ने संभावित खतरे का अलर्ट जारी किया था। इसके बाद सीआईएसएफ ने आईजीआई एयरपोर्ट के साथ साथ दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इन जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है।