दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक! वायु गुणवत्ता 'गंभीर+' श्रेणी में पहुंची, GRAP-4 लागू
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक जारी है। प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसके बाद दिल्ली में ग्रैप 4 लागू किया गया है। वहीं आज यहां एक्यूआई 428 दर्ज किया गया, जिसके बाद ग्रैप 4 की पाबंदियों को लागू किया गया है। वायु गुणवत्ता 'गंभीर+' श्रेणी में पहुंच गई, जिसके चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को फिर से लागू करने का फैसला लिया गया।
NCR में GRAP-4 के सभी सख्त नियम लागू
बता दें तो ग्रैप-4 लागू किए जाने के बाद वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके तहत दिल्ली में कारखानों, निर्माण कार्यों, और यातायात पर कड़ी पाबंदियां लगाई गई है। मौसम की खराब स्थिति के कारण हालात और बिगड़े। नतीजतन, CAQM की सब- कमेटी ने पूरे NCR में GRAP-4 के सभी सख्त नियम तत्काल लागू करने का फैसला लिया।
स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाया जाएगा
हालांकि पहले से लागू GRAP स्टेज-1, 2 और 3 के साथ अब स्टेज-4 के प्रतिबंध भी लागू रहेंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संबंधित एजेंसियों को अतिरिक्त सख्ती और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रैप 4 के तहत दिल्ली एनसीआर में सभी तरह के निर्माण कार्यों, ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को कुछ छूट दी जाएगी। इसके अलावा बच्चों की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाया जाएगा।